मस्कारा लगाने का सही तरीका अपनाये
मस्कारा लगाएं ऐसे
आंखों को ख़ूबसूरत दिखाने के लिए | उनकी देखभाल ही काफ़ी नहीं, बल्कि उनको सजाना भी जरूरी है।
आंखों को आकर्षक बनाने के लिए हम आपको यहां कुछ ऐसे मेकअप हैक्स के बारे में | बता रहे हैं, जिनसे आपको मिलेगा अट्रैक्टिव लुक
मस्कारा वॉन्ड साफ़ रखें ऐसे…
एक साफ मस्कारा वॉन्ड का मतलब है लगाने में आसानी और इवन यानी एक समान फिनिश इसलिए
अपने मस्कारा वॉन्ड को हर दूसरे हफ्ते धोएं। इसकी वजह से उस पर मस्कारा जमा नहीं होता, साथ ही आपको क्लीनिंग के दौरान ट्यूब को स्कॉच टेप से कवर
करके रखना चाहिए, ताकि प्रोडक्ट सख्त न से यह सुनिश्चित करें कि वॉन्ड को दोबारा ट्यूब में डालने से पहले वह अच्छी तरह सूखा हुआ हो। वहीं, मस्कारा
लगाना शुरू करने से पहले एक्स्ट्रा प्रोडक्ट को झटक दें, इससे आपकी आईलैशेज पर उतना ही प्रोडक्ट लगेगा, जितने की जरूरत होती है।
मस्कारा वॉर्म करें….
आपका मस्कारा केकी न हो इसके लिए पहले मस्कारा को हलका गर्म कर लें। ऐसा करने से वाह केकी नहीं
होगा अब गर्म करने का मतलब यहां गैस पर गर्म करने से नहीं है। इसके लिए ट्यूब को अपनी हथेलियों में
लेकर रोल करे आपके शरीर की गर्माहट से मस्कारा गर्म हो जाएगा और आप स्मृद और क्लप-फ्री ऐप्लिकेशन के लिए तैयार भी हो सकेगी।
इन स्टेप्स को फॉलो करें…
अगर आप सुंदर के साथ कॉन्फिडेंट दिखना चाहती हैं तो अपने आप पर भरोसा बढ़ाने का प्रयास करें आत्मविश्वास से बेहतर कोई दूसरा मेकअप नहीं है। ब्यूटी एक्सपर्ट इशिका तनेजा
से जाने मस्कारा लगाने के स्टेप्स.. • सबसे पहले अपनी आइलैशेज पर मस्कारा
का सिंगल कोट लगाएं।
● उसके बाद मेकअप ब्रश पर बेबी पाउडर लेकर पहले कोट पर हलके से थपथपाएं, इस बात का ध्यान रखें कि पाउडर आपकी आंखों में उड़कर न जाए।
• तीसरे स्टेप में मस्कारा का दूसरा और तीसरा स्टेप अप्लाई करें। आपकी आइलैशेजा
फुल और थिक नजर आएंगी।
सही तरीके से लगाएं मस्कारा
दी जाती है कि मस्कारा को सुखने
हमेशा यह सलाह और सेट होने के लिए समय दे अगर ज्यादा मस्कारा लग गया से तो आईलैश कॉम्ब का
इस्तेमाल करके एक्स्ट्रा प्रोडक्ट को हटा दें, ताकि अगला कोट सही से लग सके। ऐसे मस्कारा का चुनाव करें, जिससे आपकी लैशेज बाहर की तरफ कल की जा
सकें, ताकि आपको आईलैश कर्लर की जरूरत न पड़े। साथ ही अपने पारंपरिक ब्लैक .मस्कारा की जगह टिटेड मस्कारा भी आजमाकर देखे पर्पल, मोव और
टरक्वॉइज ब्लू आपकी आंखो को ट्रेंडी और बाइट दिखाएंगी। साथ ही आपकी आँखों को बड़ा दिखाता है। इस बात का ख़ास खयाल रखें कि अपने मस्कारा को हर 3 से 6 महिने में बदल दें, ताकि आपकी आंखे किसी तरह के बैक्टीरियल इन्फेक्शन से बची रहे।
प्रोडक्ट हो सही…
ऐसा मस्कारा ख़रीदें, जो आप पर सूट करे वॉटर पूफ मस्कारा लें, ताकि यह स्मज न हो अपने मस्कार के
फिनिश से वाकिफ होना बहुत जरूरी है। उदाहरण के लिए जिनकी लेशेज हलकी है, उन्हें वॉल्यूमाइजिंग मस्कारा की जरूरत होती है। वहीं, छोटी पलकों को
कलिंग की भी जरूरत होती है। इसकी वजह से सही शेप वाले देश का चुनाव भी बहुत ज़रूरी हो जाता है। इन सब बातों का ध्यान रखने से आपकी आंखें आकर्षक दिखेंगी।
मेकअप में हाइलाइटर लगाना यानी चेहरे में कलर बूस्टर ऐड करने के साथ ही फेस शेप को हाइलाइट करना है। इसे कैसे लगाएं, ग़लती हो जाने पर कैसे ठीक करें आदि बातों के बारे में जानें सखी से ।
1. क्यों जरूरी है हाइलाइटर
इलाइटर का इस्तेमाल नाक, गला, होठ और चीक्स पर किया जाता है, जिससे चेहरे पर निखार आ जाता है
साथ ही इसके फीचर भी इलाइट हो जाते हैं। इसे श या स्पॉन्ज से लगाएं पतले चेहरे को मोटा और मोटे को पतला दिखाने के आजकल चेहरे के कुछ हिस्सों कोइलाइट करने का चलन है। जानें हाइलाइटर से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में।
2. ब्लश से पहले.. हाइलाइटर सिर्फ ची या फिर जॉलाइन को ही डिफाइन करने के लिए नहीं होता है। आप ब्लश के नीचे भी इसे यूज कर सकती हैं। पहले
हाइलाइटर लगाकर उसके ऊपर बललाई करें। इससे चेहरे पर ज्यादा ग्लो आएगा। 3. होंठों पर भी आएगा काम होंठों के बिलकुल बीच हलकासा हाइलाइटर लगाकर लिपस्टिक या फिर लिप ग्लॉस लगाएं।।
इससे न सिर्फ वह ज्यादा समय तक टिकी रहेगी बल्कि इससे आपके होठ भी खूबसूरत लगेंगे। 4. क्यूपिड बो को करें हाइलाइट अच्छी तरह हाइलाइट करें।
5. ऐसे करें इस्तेमाल हाइलाइटर को आई की तरह आंखों पर लगाने से शिमरी लुक मिल सकेगा। इसलिए हमेशा आंखों पर मेकअप करने से पहले हलका हाइलाइटर लगाएं और फिर आइलाइनर और काजल लगाकर आई नेकअप को कंप्लीट करें। 6. अप्लाई करें यहां
अपने कंसीलर में थोड़ा-सा हाइलाइटर मिक्स करके उसे स्पॉन्ज की मदद से आंखों के नीचे लगाएं। यह तुरंत आंखो को हाइलाइट करके उन्हें चमका देगा। अगर आप आंखी को बस दिखाना चाहती हैं तो पाउंडेशन और सेटिंग पाउडर को मिक्स करके भी इसे लगाया जा सकता है।
Pingback: बाल बनेंगे अधिक घने